AWPL Vedik Agro Bhuvita Soil Conditioner: Uses & Benefits
Use of AWPL Vedik Agro Bhuvita Soil Conditioner (वेदिक अग्रो भूविता का इस्तेमाल कैसे करें)
वेदिक अग्रो भूविता खेती बाड़ी वाली जमीन के लिए वरदान साबित हुई है। वेदिक अग्रो भूविता को खैत में फसल बोने से पहले तई लगाकर 1 एकड़ या फिर 2.5 बीघा जमीन में वेदिक अग्रो भूविता का एक पैकेट यानि 4 kg को छिड़कना है। वेदिक अग्रो भूविता के छिड़काव से जमीन में नमी बनी रहती है और जमीन को गाढ़ा होने से और सुखने से बचाती है। वेदिक अग्रो भूविता जमीन का Ph लेवल बनाए रखती है और साथ ही साथ जमीन के कार्बन गुण बनाए रखती है। इसके अलावा यह जमीन की उपजाऊ गुणवता को बनाए रखती है। लेकिन हमेशा की तरहा हम यही सुझाव देंगे की हमारे आयुर्वेद खाद सलाहकार से बात कीये बिना अपनी मर्जी से इसका इस्तेमाल ना करे। आयुर्वेद खाद सलाहकार से बात करने की कोई फीस नहीं है। अगर आयुर्वेद खाद सलाहकार से बात करना चाहते है तो हमे ईमेल करे - support@suryodayawellness.com पर।
Benefits of AWPL Vedik Agro Bhuvita Soil Conditioner (वेदिक अग्रो भूविता के फायदे)
1. जमीन की नमी को बनाए रखती है।
2. जमीन को गाढ़ा होने से और सुखने से बचाती है।
3. जमीन के Ph कारक और कार्बन कारक को बनाए रखती है।
4. जमीन को उपजाऊ बनाए रखती है।
AWPL Agriculture Products
जैसा की आप सभी जानते है, की आज के दौर में इंसान के पास समय का अभाव है। साथ ही साथ जनसंख्या इतनी ज्यादा है की उनकी अनाज की मांग पूरी करना मुस्किल हो रहा है। इसी मांग को पूरा करने के लिए लोग आजकल कई तरहा के केमिकल खैत में इस्तेमाल करते है जैसे की यूरिया, और कई तरहा की दवायी का इस्तेमाल करते है जो की बहोत ही खतरनाक जहर का काम करती है। इन सब का इस्तेमाल करने से फसल की पैदावार तो अच्छी होती है लेकिन उस फसल को खाने वालों को तरह - तरह के रोग लग जाते है। साथ ही साथ जमीन की उपजाऊ गुणवता को भी नुकसान होता है।
इस लिए awpl ने गहन अध्ययन करके बहोत ही उच्च गुणवता वाले agriculture products का निर्माण किया है जो इस प्रकार है- वेदिक अग्रो भूविता, वेदिक अग्रो 90, वेदिक अग्रो PGPR, वेदिक अग्रो एकॉ हरियाली है। इन चारों उत्पादों का इस्तेमाल करके बिना किसी जहरीली दवाई का इस्तेमाल कीये अच्छी फसल का उत्पादन खैत में किया जा सकता है, इससे जमीन को भी कोई नुकसान नहीं होगा और इससे पैदा होने वाली फसल से इंसानी शरीर को भी कोई नुकसान नहीं होगा। इसके लिए स्थायी और अच्छे परिणाम के लिए अच्छे उत्पादों का उपयोग करना आवश्यक है, इसके लिए हम AWPL agriculture उत्पादों को अपनाने की सलाह देंगे क्योंकि AWPL पिछले एक दशक से ऐसे ही हजारों - लाखों किसानों के साथ मिलकर 100% आयुर्वेदिक और ऑर्गेनिक फसल करने में सफल रहा है।
You May Also Like this:-
0 Comments